सहारनपुर, दिसम्बर 22 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2025-26 की स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर (दिसंबर 2025) की मुख्य/बैक/एक्स-स्टूडेंट परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार परीक्षाएं 29 दिसंबर से आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी सूचना के अनुसार एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी (एग्रीकल्चर), एमलिब,एमएफए, एमपीएड, आरपीईस, बीबीए, बीसीए, बीकॉम(बीएफएसआई), बीएजेएएमसी, बीएससी(कंप्यूटर साइंस), बीएससी(होम साइंस), बीवोक(आईटी), बीवोक(योगिक साइंस), बीएफए, बीलिब सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जाएंगी। वहीं बीएससी (एग्रीकल्चर) प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा भी इसी तिथि से शुरू होगी। विश्वविद्यालय ने सभी सम्बद्ध एवं संघटक महाविद्यालयों के प्राचार्यों ...