सहारनपुर, मई 26 -- सहारनपुर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में रविवार को दिनभर हुई बारिश के चलते भारी जलभराव हो गया, जिससे कुलपति सहित कई शीर्ष अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही बारिश के कारण आवासीय क्षेत्र में पानी भर गया। परिसर में कुलपति प्रो. विमला वाई, कुलसचिव वीरेन्द्र कुमार मौर्य, वित्त अधिकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार और उपकुल सचिव कमल कृष्ण का आवास है। जलभराव के कारण इन सभी अधिकारियों को बाहर निकलने और आवश्यक कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई। परिसर के कई हिस्सों में कीचड़ और फिसलन की स्थिति बनी रही, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। यह कोई पहली बार नहीं है जब परिसर में जलभराव की समस्या सामने आई हो। हर साल मानसून के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नही...