सहारनपुर, जून 19 -- सहारनपुर। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय (एमएसयू) से संबद्ध महाविद्यालयों और संस्थानों में सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। 18 जून तक कुल 22,725 छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में पंजीकरण कराया है। यूजी में बीए (कला संकाय) सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है, जिसके लिए अब तक 10,592 छात्र पंजीकरण करा चुके हैं। इसके बाद बीएससी (विज्ञान संकाय) के लिए 4,076, बीकॉम (वाणिज्य संकाय) के लिए 3,097 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया नौ मई से प्रारंभ हुई थी और इच्छुक छात्र-छात्राएं 30 जून तक पंजीकरण करा सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार 18 जून स्नातक (यूजी) स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए सबसे अधिक 21,223 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जबकि परास्नातक (पीजी) कोर्सों के लिए 1,502 विद्यार्थ...