सहारनपुर, सितम्बर 24 -- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं संस्थानों में एलएलबी तीन वर्षीय तथा एलएलबी (पांच वर्षीय-बीएएलएलबी, बीकॉम, एलएलबी) पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा की है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार यह प्रक्रिया नियमानुसार एवं आरक्षण नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय-सारणी के अनुसार पूरी की जाएगी। विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालयों को निर्देशित किया है कि समर्थ पोर्टल पर छात्रों द्वारा भरे गए सीमित डाटा के आधार पर तैयार मास्टर डाटा एवं वरीयता सूची को ही आधार बनाकर प्रवेश दिए जाएं। प्रवेश के समय महाविद्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वरीयता सूची में अंकित सूचनाओं का मूल प्रमाणपत्रों से मिलान एवं गहन जांच के बाद ही प्रवेश प्रदान किया जाए। साथ ही, किसी भी समस्या या विषम प...