सहारनपुर, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति के अवसर पर आज मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध समस्त महाविद्यालयों में अवकाश रहेगा, लेकिन विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में लिखित, मौखिक एवं प्रायोगिक परीक्षाओं से जुड़े कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपादित किए जाएंगे। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर शासन स्तर पर निर्णय लेते हुए 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इससे पहले 14 जनवरी को निर्बंधित अवकाश घोषित था, जिसे संशोधित करते हुए अब 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश किया गया है। आदेश के अनुसार परीक्षा कार्यों में तैनात शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नियमानुसार एक दिन के कार्य के बदले एक प्रतिकर अवकाश दिए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्थानों के प्राचार्य एवं शैक्षणिक समन्वयकों को सौंपी गई है।...