सहारनपुर, नवम्बर 29 -- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय से जुड़े परास्नातक पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए परीक्षा सम्बन्धी आवश्यक सूचना जारी की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमए, एमकॉम, एमएससी तथा एमएससी एग्रीकल्चर के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इन परीक्षाओं की शुरुआत 11 दिसंबर से प्रस्तावित है। वहीं, प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा तिथियां अलग से जारी की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी पत्र में बताया गया कि ओएमआर आधारित परीक्षाओं की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि निर्धारित कार्यक्रम में यदि किसी प्रकार का संशोधन आवश्यक हो तो संबंधित महाविद्यालय तुरंत परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को सूचित करें। वहीं, विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालयों को परीक्षा उपस्थिति पर विशेष नज...