हापुड़, जून 13 -- हापुड़ के गांव कनिया कल्याणपुर का किसान ताराचंद शर्मा शुक्रवार को सरकारी समर्थन मूल्य(एमएसपी) से कम कीमत पर अपनी मूंग की फसल की खरीद से निराश होकर अपनी फसल के साथ डीएम कार्यालय पहुंचा। उसने डीएम से मामले की शिकायत की। जिसपर डीएम ने मंडी सचिव को फोन कर किसान की फसल समर्थन मूल्य पर दिलवाने की मांग की। लेकिन मंडी सचिव के बाद भी आढ़तियों ने फसल लेने से इंकार कर दिया। इसकी सूचना पर भाकियू टिकैत जिला मुख्यालय पहुंची और विरोध प्रदर्शन किया। गांव कनिया कल्याणपुर का किसान ताराचंद शर्मा शुक्रवार को नवीन मंडी में अपनी मूंग की फसल बेचने पहुंचा। मंडी के आढ़तियों ने सरकारी समर्थन मूल्य(एमएसपी)8768 प्रति कुंतल से कम पर खरीदने की इच्छा जताई। ऐसे में किसान ने निर्धारित मूल्य से कम पर फसल खरीदे जाने से नाराज होकर डीएम कार्यालय पहुंचा। इसकी स...