शाहजहांपुर, अप्रैल 6 -- पुवायां, संवाददाता। तहसील परिसर में समाधान दिवस में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनजीत सिंह धालीवाल के साथ मिलकर कई किसानों ने सीडीओ को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि जब गेहूं का सीजन आता है तो जिला प्रशासन द्वारा गेहूं एमएसपी पर ही खरीदने का दबाव बनाया जाता है। एमएसपी के ऊपर आढ़तियों को गेहूं खरीदने नहीं दिया जाता, जब किसानों के पास गेहूं नहीं रहता है तो वहीं गेहूं 3000 से लेकर 3500 रूपये कुंतल बिकता है। जिला प्रशासन और सरकार तब गेहूं की कीमत पर रोक नहीं लगाते हैं। आढ़तियों को गेहूं खरीदने की आजादी दी जाए। बंडा क्षेत्र की सभी राइस मिलों पर गेहूं खरीद की जाती है और कई राइस मिलों के धर्म कांटों में पांच कुंतल तक घटतौली की जा रही है, जिसकी जांच करवाई जाए। पुवायां के उप मंडी बंडा में किसानों से...