लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा दलहन-तिलहन के न्यूनतम मूल्यों में नौ प्रतिशत तक की वृद्धि के निर्णय किए जाने का यूपी को काफी लाभ मिलेगा। प्रदेश में दलहनी-तिलहनी फसलों की खेती के लिए कई प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है, जिसे और बल मिलेगा। नए निर्णय से किसानों को इन फसलों की खेती करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि केन्द्रीय कैबिनेट के निर्णय से प्रदेश के करीब तीन करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2.61 करोड़ पंजीकृत किसान हैं, जबकि करीब 40 लाख किसान ऐसे हैं, जिनका या तो पंजीयन नहीं हो सका है या पंजियन की प्रक्रया चल रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में दलहन-तलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए वर्ष 2017 से लगातार प्रयास कर रही है, जिसका परिणाम यह है क...