काशीपुर, अक्टूबर 9 -- काशीपुर, संवाददाता। एमएसपी पर धान की खरीद और अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को किसानों ने काशीपुर मंडी गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) युवा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू के नेतृत्व में सैकड़ों किसान सुबह 11:30 बजे मंडी परिसर पहुंचे और मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। किसानों का आरोप था कि क्रय केंद्रों पर मिल मालिकों के दबाव में धान की मनमानी कटौती की जा रही है तथा धान की वैरायटी 126 और 131 की खरीद रोकी गई है। किसानों ने कहा कि यदि इन वैरायटी की खरीद नहीं की जानी थी, तो बुवाई के समय ही प्रशासन को इसकी जानकारी किसानों को देनी चाहिए थी। उन्होंने एमएसपी पर सभी वैरायटी की धान खरीद सुनिश्चित करने और प्रतिबंधित वैरायटी का लिखित आदेश देने की मांग की। किसानों के धरने की सूचना पर मं...