पटना, मार्च 17 -- जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने सोमवार को सदन में मखाना का मुद्दा उठाया। शून्यकाल में उन्होने मखाना के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने, सहकारी संस्थाओं द्वारा इसकी खरीद की व्यवस्था करने और मखाना की खेती को फसल बीमा योजना में शामिल करने की मांग केंद्र सरकार से की। इस दौरान उन्होने मखाना की खेती करने वाले किसानों की परेशानी और दिक्कतें भी बताईं। राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि मखाना उत्पादकों को वित्तीय सुरक्षा मिले और वे नुकसान के जोखिम से बच सकें। मखाना बोर्ड बनने से न केवल मखाना उत्पादक किसानों की जिंदगी बेहतर होगी, बल्कि देश-विदेश में मखाना की बिक्री बढ़ने से बड़ी संख्या में रोजगार के नए अवसरों का भी सृजन होगा। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होने वीडियो जारी कर अपनी बात रखी। यह भी पढ़ें- ...