कटिहार, दिसम्बर 24 -- नीरज कुमार, कटिहार- निज प्रतिनिधि कटिहार सहित सीमांचल के जिलों में मक्का की खेती बड़े पैमाने पर होती है। कटिहार में 90 हजार हेक्टेयर तथा पूर्णिया जिले में एक लाख हेक्टेयर से अधिक में मक्का की खेती होती है। स्थानीय किसानों के लिए मक्का नगदी फसल है। इस बार मक्का का बाजार का भाव नहीं रहने के कारण व्यापारियों व किसानों के पास जिले में सौ करोड़ का मक्का डंप कर रखा हुआ है। व्यापारियों व किसानों का कहना है कि इथेनाल कंपनी द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी 2430 रूपये प्रति क्विंटल की दर से मक्का की खरीद नहीं की जा रही है। कई किसानों व व्यापारियों को तो स्टाक पर्याप्त होने की बात कह मक्का लेने से प्रबंधन द्वारा इंकार कर दिया जाता है। वहीं बाजार भाव 1800 से 1900 रूपये प्रति क्विंटल तक है। पिछले वर्ष 2200 रूपये प्रति क्विंटल...