देहरादून, जनवरी 27 -- ऋषिकेश। डोईवाला-किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान और केंद्र सरकार से एमएसपी की कानूनी गारंटी लागू करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों व किसानों ने जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया। किसान नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार आरएस रावत को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने एमएसपी की कानूनी गारंटी लागू करने, गन्ने का मूल्य Rs.500 प्रति क्विंटल घोषित करने, देहरादून जिले में क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों का शीघ्र जीर्णोद्धार कराने, मारखम ग्रांट, माजरी ग्रांट, शिमला ग्रांट, दूधली व पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों से किसानों और आम जनता की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने, किसानों ने निराश्रित गोवंश को प...