बस्ती, सितम्बर 2 -- बस्ती। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में नये एमएसटी पास मार्च 2019 से बंद है। एसएसटी पास के बंद होने से रोडवेज बसों में प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों, विद्यार्थियों को काफी समस्याएं होती हैं। एसएसटी पास होने से लोगों को प्रतिदिन किराया देने से छुटकारा मिलता है। यह रोडवेज बसों में यह व्यवस्था काफी दिनों से बंद है। जिससे प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों को एसएसटी पास नहीं बन पा रहा है। हालांकि, पुराने एमएसटी पास का नवीनीकरण हो रहा है, लेकिन नया एमएसटी नहीं बन पा रहा है। रोडवेज बसों में बंद हुए एमएसटी पास को पुन: फिर से चालू करने के लिए परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक संचालन अनिल कुमार ने समस्त क्षेत्रिय प्रबंधक एवं सहायक क्षेत्रिय प्रंबधकों को पत्र भेज कर उनके सुझाव मांगें हैं। पत्र में प्रधान प्रबंध...