सहारनपुर, मई 19 -- कोतवाली सदर बाजार में मासिक यात्रा (एमएसटी) पास के नाम पर गबन करने के आरोप में एआरएम ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला परिवहन निगम के सहारनपुर से जुड़ा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवहन निगम के एआरएम जोगेंद्र सिंह ने कोतवाली सदर बाजार में दर्ज कराए मामले में बताया कि वरिष्ठ लेखाकार धीरज कुमार गोयल ने 13 मई को केंद्र प्रभारी ऋषिराज यादव से पूर्व में जारी एमएसटी पास की जानकारी मांगी थी। 14 मई को केंद्र प्रभारी ने 18 पुरानी एमएसटी जमा कर दी, जिनमें से दो पास क्रमांक 553387 व 553400 में अनियमितता मिली है। एमएसटी संख्या 553387 का पास जोनी कुमार के नाम सहारनपुर-खेडा-गंगोह मार्ग के लिए 2196 रुपये में बनाया था, जबकि निगम कोष में 694 रुपये ही जमा कराए गए। पंजिका में यह पास सहारन...