मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महिला शिल्प कला भवन कॉलेज में बुधवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन हो गया। मौके पर छात्राओं को उनके शैक्षणिक और व्यवसायिक भविष्य के लिए प्रेरित करने हेतु अप्रेंटिसशिप के महत्व व अवसरों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि आरडीएस कॉलेज के स्नातकोत्तर इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. मो. निजामुद्दीन रजवी ने कहा कि विद्यार्थी ही शिक्षकों की ऊर्जा और प्रेरणा के स्रोत हैं। अध्यक्षता कर रहें प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार सिंह ने एकाग्रता, अनुशासन तथा सामाजिक दायित्व निभाने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...