वाराणसी, जून 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) वाराणसी की ओर से विश्व एमएसएमई दिवस पर आगामी समारोह की तैयारियों के लिए मंगलवार को बैठक हुई। मलदहिया स्थित विनायका प्लाजा में बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि समारोह में मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य होंगे। इसमें वाराणसी समेत मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, गाजीपुर जौनपुर, मऊ तथा आजमगढ़ से उद्यमी उपस्थित होंगे। समारोह में एसोसिएशन के नए सदस्यों प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इसमें औद्योगिक विकास एवं निवेश नीति पर चर्चा के साथ पूर्वांचल में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर चर्चा होगी। बैठक में आईआईए के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया, दीपक बजाज, मंडल अध्यक्ष अनुपम देवा, चैप्टर चेयरमैन मनीष कटारिया, ...