आदित्यपुर, नवम्बर 7 -- आदित्यपुर, संवाददाता। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की लागत कम करने, प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ाने और उनकी बुनियादी समस्याओं को समझने के उद्देश्य से "कॉस्ट एंड कम्पेटिटिव ऑफ एमएसएमई इन इंडिया" विषय पर एक दिवसीय क्लस्टर स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में किया गया। इस एमएसएमई संवाद कार्यक्रम में उद्यमियों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी चुनौतियों, जरूरतों और सुझावों को विस्तार से जाना गया। ये सभी सुझाव संकलित कर दिल्ली भेजे जाएंगे जहां प्रधानमंत्री एमएसएमई सेक्टर के प्रतिनिधियों से सीधे बातचीत कर राष्ट्रीय स्तर पर नीति-निर्माण में इन्हें शामिल करेंगे। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने कहा कि लघु उद्योग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। लेकिन छोटे उद्यमियों की आवाज अक्सर सरकार तक नहीं पहुंच पाती। फाइनेंशियल ...