बेगुसराय, नवम्बर 12 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। एनटीपीसी बरौनी ने 12 नवंबर को एमएसएमई वेंडर्स के लिए विशेष वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 50 वेंडर्स शामिल हुए। इस दौरान परियोजना प्रमुख जॉयदीप घोष और एनटीपीसी बरौनी के कई अन्य अधिकारियों मौजूद थे। नेशनल एससी-एसटी हब बोधगया के मुख्य प्रबंधक इकबाल अहमद ने एमएसई विक्रेताओं विशेष रूप से एससी-एसटी विक्रेताओं और महिला विक्रेताओं के लिए सरकारी पहलों का विवरण दिया। नए वेंडर्स के व्यावसायिक विकास से संबंधित विंदुओ पर भी उन्होंने मार्ग दर्शित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एमएसई विक्रेताओं जिनमें एससी-एसटी और महिला विक्रेता को विभिन्न पहलुओं जेम पर उनके फर्मों का पंजीकरण, एनटीपीसी में विक्रेता पंजीकरण, सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जेम) प्रस्ताव प्रक्रिया, एनटीपीसी भुगतान-सं...