भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की भागलपुर शाखा में शुक्रवार को एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शाखा अध्यक्ष सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला, नाबार्ड की डीडीएम अर्चना प्रिया, जिला उद्योग केंद्र के योजना पदाधिकारी राकेश कुमार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एमएसएमई शाखा के मुख्य प्रबंधक अमित कुमार सहित सीए गौरव केडिया, कमल किशोर, अभिषेक अग्रवाल, सुमन ढांढनिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महोत्सव में स्थानीय उद्योगों के विकास को लेकर चर्चा की गई। प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने कहा कि जिला कृषि उत्पादन में अग्रणी होने के बावजूद यहां कृषि आधारित उद्योगों का अभाव है। आम, लीची, केला, मक्का, मिर्च व टमाटर जैसे फसलों का बड़ा उ...