दरभंगा, अप्रैल 25 -- लहेरियासराय। भारत सरकार का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ह्यभारत में प्रौद्योगिकी व वस्तिार केंद्रों की स्थापनाह्ण पहल के तहत पूरे देश में 20 प्रौद्योगिकी केंद्र और 100 वस्तिार केंद्र स्थापित कर रहा है। ये केंद्र प्रौद्योगिकी सहायता, व्यवसाय विकास सेवाएं और प्रशक्षिण प्रदान करेंगे। यह परियोजना इरकॉन की ओर से कार्यान्वित की जाएगी। इसमें ग्रांट थॉर्नटन भारत एलएलपी ज्ञान भागीदार के रूप में काम करेगा। इसके तहत जिला उद्योग केंद्र, दरभंगा में भी एक वस्तिार केंद्र की स्थापना करने का प्रस्ताव है। इस पर चर्चा के लिए गुरुवार को दरभंगा डीआईसी कार्यालय में हितधारक परामर्श बैठक का आयोजन किया गया। इसमें डीआईसी दरभंगा की परियोजना प्रबंधक सुरुचि कुमारी ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और दरभंगा में वस्तिार केंद्र स्थापित करने के...