गढ़वा, जुलाई 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन राज्य स्तरीय दिशा समिति के सदस्य देवेश तिवारी ने बुधवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से शिष्टाचार मुलाकात की। मौके पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अपने पलामू प्रमंडल प्रवास की विस्तृत जानकारी दी और क्षेत्र के युवाओं को एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की। उस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत संचालित पीएमईजीपी, एसएफयूआरटीआई, स्वरोजगार प्रोत्साहन योजनाएं, उद्यम पोर्टल, और स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों का लाभ अधिकतम युवाओं तक कैसे पहुंचाने पर विचार-विमर्श किया। मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एमएसएमई की योजनाओं का...