भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड मैदान में भारत सरकार के सहयोग से एमएसएमई ट्रेड फेयर का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। विधायक रोहित पांडेय और अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने एमएसएमई सेक्टर को भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार बताया। मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से आए 60 उद्यमियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं, जिन्हें पहले ही दिन 500 से अधिक लोगों ने देखा। आयोजक मनीष कुमार के अनुसार इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बुनकरों और छोटे कलाकारों को राष्ट्रीय मंच प्रदान कर उनका आर्थिक उत्थान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...