लखनऊ, नवम्बर 5 -- वाराणसी में 18-19 दिसम्बर को टूरिज्म एक्सपो होगा लखनऊ में 16 से 18 जनवरी इंडिया फूड एक्सपो लगेगा 13 देशों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने एमएसएमई उद्यमियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें वैश्विक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से दो प्रमुख एक्सपो आयोजित करने की घोषणा की है। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने बताया कि पहला एक्सपो, इंटरनेशनल टूरिज्म एडं हॉस्पिटैलिटी 18-19 दिसम्बर को वाराणसी में, जबकि 10वां इंडिया फूड एक्सपो (आईएफएक्स) 16-18 जनवरी को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक्सपो का उद्देश्य केवल व्यापार करना नहीं है, बल्कि यह उद्यमियों के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें नई तकनीकों, उद्योग प्रवृत्तियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जोड़ने का ए...