लखनऊ, जून 26 -- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि लघु और मध्यम उद्योग राष्ट्र निर्माण में सहायक होते हैं, जिन्हें बढ़ावा देने की जरूरत है। इस पर राज्य सरकार 2017 से ही काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में निवेश का माहौल लगभग नकारात्मक था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने तमाम स्तरों पर निवेश को बढ़ावा देने के प्रयास किए हैं। डिप्टी सीएम गुरुवार को गोमतीनगर स्थित एक होटल में एसोचैम के तत्वावधान में आयोजित एमएसएमई सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में सड़कों की स्थिति बेहतर हुई है। हर तरफ एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क तैयार हो रहा है। बिजली व्यवस्था जहां पहले हफ्ते भर के रोटेशन में रहा करती थी, वह स्थिति अब बदल चुकी है। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था इतनी बेहतर हुई है कि निवेशक यहां बेखौ...