हरिद्वार, जून 27 -- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की हरिद्वार शाखा ने गुरुवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पर केन्द्रित विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कार्यशाला का शुभारंभ कर आईसीएआई की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्रीय उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने उद्यमियों को राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे कौशल विकास एवं वित्तीय सहयोग कार्यक्रमों की जानकारी दी। कहा कि कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को प्रशिक्षण देकर वैश्विक मंच पर आत्मनिर्भर और रोजगार सक्षम बनाना है। कहा कि स्वरोजगार योजना के तहत राज्य के युवाओं और महिलाओं को पांच लाख तक का ऋण और ब्याज पर सब्सिडी प्रदान की जाती ...