बोकारो, सितम्बर 23 -- बोकारो, प्रतिनिधि। एमएसएमई विकास कार्यालय, रांची एवं जिला उद्योग केंद्र बोकारो के तत्वावधान में सोमवार को चास प्रखंड अंतर्गत बीबीएम एकेडमी, पिंड्राजोरा में कंप्यूटर हार्डवेयर व नेटवर्किंग पर उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एलडीएम आबिद हुसैन ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ उद्यमिता कौशल प्रदान करना था, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने कंप्यूटर हार्डवेयर की मरम्मत, नेटवर्किंग की मूलभूत तकनीकें तथा आधुनिक आईटी समाधान पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्रतिभागियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया गया। एलडीएम हुसैन ने कहा कि एमएसएमई के विकास में बैंकिंग की भूमिका व उद्यमिता को...