रांची, जनवरी 27 -- रांची, संवाददाता। एमएसएमई विकास कार्यालय रांची के पास सबसे अधिक उद्यम निबंधन में परेशानी की शिकायतें आ रहीं हैं। एमएसएमई के मुताबिक, इनमें अधिकांश वैसे लोगों की शिकायतें शामिल हैं, जो आधार उद्योग से अब उद्यम निबंधन करा रहे हैं। लेकिन, आधार उद्योग निबंधन के दौरान गलत फोन नंबर और पैन कार्ड का विवरण देने की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। विभाग का कहना है कि गलत मोबाइल नंबर की समस्या फिर भी दूर हो जा रही है, पर पैन कार्ड का गलत विवरण देने वाले उद्यमियों को काफी समस्या हो रही है। दरअसल, एमएसएमई के पास ग्रीवांस रिड्रेसल के तहत सबसे अधिक शिकायतें उद्यम निबंधन से संबंधित शिकायतें आ रहीं हैं। वहीं, आधार उद्योग निबंधन में दूसरे राज्यों के लोगों के पैन कार्ड के इस्तेमाल और देरी से भुगतान मिलने की शिकायतें भी शामिल हैं। जानकारी क...