मुजफ्फरपुर, मार्च 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के पीएडंटी कॉलोनी स्थित एमएसएमई विकास कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एमएसएमई की प्रतिस्पर्धी (लीन) योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसका उद्देश्य मंत्रालय की योजनाओं व नीतियों की जानकारी उद्यमियों को देना था। इसमें एमएसएमई से जुड़े उद्यमियों के अलावा संघ के अध्यक्ष, लघु उद्योग, लीन कंसलटेंट आदि शामिल हुए। एमएसएमई के संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख सीएसएस राव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुन्दर भीमसरिया ने उद्यमियों को इसके प्रमुख लाभ के बारे में बताया। मौके पर लघु उद्योग भारती के श्रीप्रकाश, कुंदन कुमार, अतुल कुमार मिश्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...