मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- अमेरिका में टैरिफ लगने के बाद निर्यात के क्षेत्र को मंदी से उबारने के उपायों पर मंथन करने के मकसद के साथ लखनऊ में एमएसएमई कान्क्लेव का आयोजन किया गया। जिसमें मुरादाबाद समेत कई शहरों के उद्यमियों ने हिस्सा लिया। मुरादाबाद के निर्यातक एवं लघु उद्योग भारती के प्रदेश महासचिव अमित अग्रवाल ने बताया कि देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से व्यापक विचार मंथन किया गया। एलयूबी मुरादाबाद चैप्टर के अध्यक्ष रचित अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा विकसित भारत विषय पर हुई विशेष चर्चा में महत्वपूर्ण सहभागिता की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...