गोंडा, जुलाई 15 -- गोंडा, संवाददाता। शासन की ओर से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) फैसिलिटेशन काउंसिल ने लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष अनिल जिज्ञासु को देवीपाटन मंडल के सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। अनिल जिज्ञासु ने बताया कि उद्यमियों के हित में उनके उत्पादों के खरीददार से भुगतान में विलंब होने पर अथवा भुगतान सम्बन्धित कोई समस्या आने पर उसका समाधान सुनिश्चित करने के लिए माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज एक्ट के तहत एमएसएमई फैसिलिटेशन काउंसिल का गठन किया गया। इसके चेयरमैन मंडलायुक्त हैं। उनके मनोनयन पर लघु उद्योग भारती अवध प्रांत महामंत्री राम प्रकाश गुप्ता, शिव कुमार सोनी, प्रेम कृष्ण श्रीवास्तव, विकास जैन, डॉ. ऊषा अग्रवाल, डॉ. विजय मलिक, डॉ. गौरी मलिक, पवन कुमार अग्रवाल, अनिल मित्तल, उमेश शाह, डॉ. अभय श्रीवा...