सहारनपुर, नवम्बर 3 -- यूको बैंक द्वारा सोमवार को दिल्ली रोड स्थित एक सभागार में स्थानीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों और कृषि क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों को बैंकिंग योजनाओं की जानकारी देने एवं व्यवसाय विस्तार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से "एमएसएमई रिसोर्स एंड एग्री कार्निवॉल" का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यूको बैंक के सुजॉय दत्ता द्वारा जावेद संयुक्त रूप से किया गया। बैंक अधिकारियों ने एमएसएमई योजनाओं जैसे कार्यशील पूंजी ऋण, टर्म लोन, पीएमईजीपी योजना, सीजीटीएमएसई क्रेडिट गारंटी योजना, मुद्रा योजना और सरकारी प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी। कृषि आधारित उद्यमियों के लिए एग्री-बिजनेस फाइनेंसिंग, प्रोसेसिंग यूनिट्स, कोल्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स और कृषि मूल्य संवर्धन पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। आईआईए चेयरमैन गौरव चोपड़ा...