भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड परिसर में चल रहे एमएसएमई एक्सपो मेले की रंग शनिवार को बढ़ी रही। पांच दिवसीय मेले के दूसरे दिन खरीदारों की भीड़ उमड़ी। भीड़ ने न केवल मेले में लगे विभिन्न स्वदेशी उत्पादों के मेले को देखा बल्कि तकरीबन पांच लाख रुपये की खरीदारी तक कर डाली। मेले में लगे तकरीबन 70 स्टालों पर ड्रेस मटेरियल्स, ज्वेलरी, सत्तू, पापड़, अचार, मखाना, मिथिला पेंटिंग, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, लकड़ी के खिलौने, मखाना, खादी सहित अन्य उत्पाद लोगों को आकर्षित कर रहे थे। डब्ल्यूसीएस एसोसिएशन की अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि शनिवार को महिलाओं और नए उद्यमियों को सरकारी उद्यमी योजनाओं के बारे में बताया गया। वहीं उपाध्यक्ष रुमा वर्मा ने महिला उद्यमियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। मेला परिसर में आयोजित सांस्कृति...