पीलीभीत, फरवरी 14 -- पंजाब नेशनल बैंक की ओर से एमएसएमई एक्सपो के अंतर्गत गुरुवार को गांधी स्टेडियम रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा परिसर में एक विशेष एमएसएमई कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने फीता काटकर किया। कैंप में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को मिलने वाले लाभों और योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान एजीएम कपिल गांधी ने एमएसएमई सेक्टर की भूमिका और बैंक की ओर से दी जा रही सुविधाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एमएसएमई ऋण योजनाओं, मुद्रा लोन, क्रेडिट गारंटी स्कीम जैसी योजनाओं से छोटे और मध्यम व्यापारियों को अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिलेगी। शाखा प्रबंधक अमित बब्बल ने कहा कि बैंक व्यापारियों और उद्यमियों को आसान शर्तों पर लोन उपलब्ध करवा रहा है, जिसस...