मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भारतीय रिर्जव बैंक (आरबीआई) की पटना शाखा बिहार में सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्यम (एमएसएमई) ऋण को मजबूत करने के लिए जगह-जगह कार्यशाला आयोजन कर रही है। इसी क्रम में शहर के एक निजी होटल में दो दिवसीय कार्यशाला हुई। इसका समापन शुक्रवार को हुआ। इसमें आरबीआई पटना के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने जिले के बैंकरों को एमएसएमई ऋण वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसकी जानकारी देते हुए आरबीआई पटना के एचआर प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि बैंकरों को क्षेत्रीय निदेशक के अलावा आरबीआई के महाप्रबंधक प्रभात कुमार ने भी कई जानकारी दी। क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि एमएसएमई देश की आर्थिक और औद्योगिक तरक्की के प्रमुख तत्वों में से एक है। उनको ऋण दिए जाने से उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र का विकास...