धनबाद, अप्रैल 26 -- धनबाद विशेष संवाददाता एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग) के संचालक अपने प्रतिष्ठानों को विभाग में निबंधन करा सकते हैं। यह भी बगैर किसी शुल्क के। जिला उद्योग केंद्र की ओर से इसके लिए शिविर लगाया जा रहा है। शिविर का आयोजन 28 अप्रैल को कतरास में लिलौरी स्थान के निकट आयोजित होगा। जिले में संचालित सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के संचालक इसमें भाग ले सकते हैं। निबंधन के साथ-साथ एमएसएमई के संचालकों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी जाएगी। झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम की पहल निबंधन की पहल झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम ने की है। निगम की ओर से जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया गया है कि शिविर लगाकर उद्योगों का निबंधन कराया जाए तथा सरकारी सुविधाओं के बारे में संचालकों को जानकारी द...