अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उद्यमियों को पारदर्शी एवं प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से सामग्री एवं सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जेम पोर्टल पर पंजीकरण के संबंध में मण्डल की एमएसएमई इकाईयों के लिए मण्डल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को कमिश्नरी सभागार में किया गया। कार्यशाला में मण्डल के सभी जिलों के एमएसएमई इकाई विक्रेताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें जेम टीम द्वारा जेम पोर्टल पर एमएसएमई इकाईयों को विक्रेता के रूप में पंजीकृत होने की कार्य प्रक्रिया के सम्बन्ध में बताया गया। कार्यशाला में मौके पर ही जेम पोर्टल पर मण्डल की लगभग 25 अपंजीकृत इकाईयों का पंजीकरण कराया गया। उद्यमियों ने शासन-प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से छोटी इकाईयों को भी अपने उद्यम संचालन में सुगमता होगी।

हिंदी...