अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की शाखा का शुक्रवार को अलीगढ़ में रामघाट रोड पर शुभारंभ किया गया। सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मनोज मित्तल ने ब्रांच का उद्घघाटन किया। अलीगढ़ की एमएसएमई इकाइयों की सिडबी आर्थिक रूप से मददगार साबित होगी। लघु उद्योगों को ही विशेष रूप से सिडबी ऋण देती है। 75 करोड़ रुपये सालाना न्यूनतम लघु उद्योगों को ऋण देने का लक्ष्य है। सिडबी 10 लाख रुपये से अधिक का लोन देती है। अलीगढ़ में सिडबी की ब्रांच नहीं थी। लघु उद्योग भारती के प्रदेश संयुक्त महामंत्री गौरव मित्तल ने इसको लेकर कई बार प्रांतीय स्तर पर मामले को उठाया। जिसके बाद सिडबी के अफसरों के साथ बैठक हुई। इसके बाद अलीगढ़ में सिडबी की शाखा खोलने पर सहमति बनी। शुक्रवार को सिडबी ने अलीगढ़ में अपनी नई श...