मेरठ, फरवरी 27 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। एमएसएमई उद्यमियों के लिए चलाई गई लीन योजना को लेकर राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर की ओर से जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सूरजकुंड रोड के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें झांसी, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ एवं सहारनपुर मंडलों के उद्योग विभाग के अफसर शामिल हुए। उन्होंने एमएसएमई उद्यमियों को योजना से लाभान्वित किए जाने को लेकर मथन किया। योजना के तहत एमएसएमई इकाइयों का अपग्रेडेशन और गुणवत्तायुक्त उत्पादन के लिए सरकार की ओर से कंसल्टेंसी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसका खर्च सरकार वहन करेगी। इसके अलावा अपग्रेडेशन के लिए भी उद्यमियों को सरकार की ओर से ग्रांट उपलब्ध कराई जाएगी। कार्याशाला में मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त उद्योग मुरादाबाद योगेश कुमार एवं संयुक्त आ...