जमशेदपुर, जून 21 -- टाटा स्टील ने गुरुवार को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म डीजी ईसीए का नया और उन्नत संस्करण लॉन्च किया। अब यह प्लेटफॉर्म चैनल पार्टनर्स के साथ-साथ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों यानी एमएसएमई के लिए भी उपलब्ध होगा। कंपनी ने इन ग्राहकों को इमर्जिंग कॉरपोरेट अकाउंट्स यानी ईसीए के रूप में पहचाना है। डीजी ईसीए एक बी2एमएसएमई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिसे खास तौर पर ईसीए ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके ज़रिए एमएसएमई अब टाटा स्टील से सीधे स्टील खरीद सकेंगे। प्लेटफॉर्म पर फाइनेंसिंग, ऑर्डर ट्रैकिंग, पारदर्शिता और 1:1 तकनीकी मार्गदर्शन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। यह प्लेटफॉर्म टाटा स्टील के बी2सी पोर्टल आशियाना की सफलता के आधार पर तैयार किया गया है। डीजी ईसीए मुख्य रूप से फ्लैट प्रोडक्ट्स जैसे टाटा एस्ट्रम, ...