कार्यालय संवाददाता, जनवरी 29 -- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा को भविष्य की तकनीकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नए प्रयास करने शुरू कर दिए हैं। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि विश्वविद्यालय ने सभी संकायों एवं विषयों में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को समाहित करने की व्यापक योजना पर काम शुरू कर दिया है, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी एआई की मूलभूत समझ के साथ उसके अनुप्रयोग की क्षमता भी जान सके। कुलपति ने बताया कि एमएस और बीसीए में एआई पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। इसके अलावा एमएस तथा बीसीए स्तर पर एआई पाठ्यक्रम पहले ही शुरू कर दिए गए हैं। यह पाठ्यक्रम एनआईईएलआईटी के सहयोग से संचालित किए जा रहे हैं। कुलपति ने बताया कि प्रधानमंत्री उषा योजना के तहत विवि में एआई लैब की होगी स्थापना की जा रही है। लैब प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं...