गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- गाजियाबाद। लोहिया नगर स्थित गीता संजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय अंतर विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की टीम ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की विजेता एमएल पब्लिक स्कूल की बालक एवं बालिका दोनों टीम रहीं। द्वितीय स्थान पर गीता संजय मेमोरियल बालक एवं बालिका टीम रही। वहीं, बालिका वर्ग में तीसरा स्थान एसआरएम तथा भगीरथ पब्लिक स्कूल और बालक वर्ग में भागीरथ पब्लिक स्कूल तथा इंडियन इंटरनेशनल स्कूल की टीम को मिला। विद्यालय के संचालक, प्रबंधक व प्रधानाचार्या ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के खेल शिक्षक जुगेश वर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...