नैनीताल, अगस्त 8 -- नैनीताल। रक्षा बंधन के अवसर पर शुक्रवार को मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्राओं ने देशसेवा में समर्पित सैनिकों को रक्षासूत्र बांधकर उनका आभार व्यक्त किया। छात्राओं ने सैनिकों की कलाई पर प्रेम और सम्मान का प्रतीक रक्षा सूत्र बांधते हुए उनकी दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपमा साह ने कहा कि हमारे वीर सैनिक अपने परिवार से दूर रहकर देश की सेवा में लगे रहते हैं। छात्राओं की ओर से उन्हें रक्षासूत्र बांधना न केवल एक सांस्कृतिक परंपरा का निर्वहन है, बल्कि यह उनके प्रति हमारे प्रेम, कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक भी है। यह पहल छात्राओं को संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करेगी। विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों ने भी छात्राओं के इस प्रयास की सराहना की।

हिं...