दरभंगा, अगस्त 26 -- दरभंगा। बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) की ओर से आयोजित मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा सोमवार को शहर के तीन केंद्रों पर दो पालियों में शुरू हुई। परीक्षा के पहले दिन आवंटित 1976 के विरुद्ध 1353 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 623 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एमएल एकेडमी परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंचने वाले छात्रों ने सड़क जाम किया, जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर छात्रों को हटाया और यातायात चालू कराया। प्रथम पाली में आयोजित माध्यमिक परीक्षा के विषय विज्ञान एवं योग शारीरिक शिक्षा विषय में आवंटित 803 के विरुद्ध 442 उपस्थित एवं 361 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में आयोजित उच्च माध्यमिक के हिंदी एवं अंग्रेजी विषय में आवंटित 1048 के विरुद्ध 756 उपस्थित एवं 292 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक...