मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- एमएल अकैडमी अलियाबाद, करनपुर की छात्रा चाहत ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 10 वां और जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय के कक्षा 10 के सभी छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट के 29 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी से और मात्र तीन छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय के संचालक सुनील यादव ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के परीक्षा फल को बेहतर बनाने के लिए 45 अध्यापक अध्यापिका जमकर परिश्रम करते हैं। विद्यालय की स्थापना वर्ष से ही इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं जनपद की टॉपर लिस्ट में शामिल रहे हैं। विद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है इस बार विद्यालय की छात्रा चाहत प्रदेश स्तरीय टॉपर लिस्ट में शामिल है।...