हाथरस, अगस्त 30 -- एमएल इंटर कालेज के पांच शिक्षकों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी प्रतिकूल प्रवृष्टि व वार्षिक वेतन वृद्धि बहाल न होने से परेशान चल रहे शिक्षक अब डीआईओएस को पत्र देकर आमरण अनशन की दी शिक्षकों ने चेतावनी एक सितंबर से डीआईओएस कार्यालय पर आमरण अनशन कर सकते है पीड़ित हाथरस, संवाददाता। एमएल इंटर कालेज सहपऊ के पांच शिक्षक प्रतिकूल प्रवृष्टि व वार्षिक वेतन वृद्धि के बहाल न किए जाने से परेशान हैं। अब पांचों शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रधानाचार्य व प्रबंधक के स्तर से उनकी प्रतिकूल प्रवृष्टि व वार्षिक वेतन वृद्धि बहाल नहीं की तो एक सितंबर से डीआईओएस कार्यालय पर आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे। एमएल इंटर कालेज सहपऊ के शिक्षक मनवीर सिंह, विजय कुमार शर्मा, कमला पति पांडेय,मोहम्मद मिराज और श्रृष्टि सांडिल्य की प्रतिकूल प्रवृष्टि औ...