अंबेडकर नगर, मई 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कटेहरी बाईपास का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए शनिवार को एमएलसी हरिओम पांडे ने पूजन किया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मौजूदगी में पूजन के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। कटेहरी बाजार के बाहर लगभग चार किलोमीटर लंबा टू लेन बाईपास का निर्माण कार्य 63 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है। इसके लिए किसानों की जमीनों का अधिग्रहण भी किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड सौरभ सिंह ने बताया कि 90 फीसदी से ऊपर किसानों की जमीनों का रजिस्ट्री का काम हो गया है। शनिवार को तिवारीपुर मोड़ के पास आयोजित पूजन कार्यक्रम के बाद बाईपास निर्माण का विधिवत शुरुआत हो गया है। एमएलसी हरिओम पांडे ने कहा कि बाईपास का निर्माण कार्य गुणवत्ता पर तरीके से निर्धारित अवधि में पूरा हो। जिससे लोगों को उ...