हापुड़, अक्टूबर 27 -- एडीएम वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में एमएलसी स्नातक और शिक्षक चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सपा और कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने एमएलसी स्नातक और शिक्षक चुनाव की फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग की। इस संबंध में एडीएम को ज्ञापन सौंपा। समाजवादी और कांग्रेस पार्टी ने बैठक में एमएलसी के स्नातक और शिक्षक चुनाव की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। दोनों ही पार्टी के पदाधिकारियो और प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रशासन की ओर से एमएलसी स्नातक और शिक्षक चुनाव के फॉर्म को जमा करने की अंतिम तिथि छह नवंबर निर्धारित की गई है जो कि बहुत ही कम है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए एमएलसी ...