एटा, दिसम्बर 2 -- आगरा खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन मंगलवार की शाम को कर दिया गया। दोनों की पदों की सूची में मतदाताओं की संख्या बढ़ गई। शिक्षक एमएलसी के लिए करीब 70 मतदाता बढ़े है। निर्वाचक रजिस्‍टीकरण अधिकारी आगरा खण्‍ड स्‍नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की ओर से अवगत कराया गया कि विधान परिषद के आगरा खण्ड स्नातक एवं आगरा खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की तिथि एक नवंबर के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण-2025 के तहत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया। समस्त मतदेय स्थलों पर दो दिसंबर को किया गया है। प्रकाशित सूची ईआरओ, एइआरओ एवं समस्‍त पदाभिहित मतदेय स्‍थलों पर तथा बिना फोटो वाली निर्वाचक नामावली डीईओ पोर्टल पर भी उपलब्‍ध कराई गई है। एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश ने बताया कि स्...