मऊ, फरवरी 19 -- मऊ, संवाददाता। सुभासपा के एमएलसी बिच्छे लाल राजभर से दुव्र्यवहार के मामले में डीसीआरबी इंस्पेक्टर और पूर्व थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक इलामारन ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। पूर्व थानाध्यक्ष के सस्पेंड होने से पूरे दिन अफरा-तफरी मच गई। एमएलसी बिच्छे लाल राजभर ने बताया कि बीते दस अक्टूबर को मारपीट के मामले में पीड़ित को न्याय दिलाने के बाबत उन्होंने तत्कालीन थानाध्यक्ष सरायलखंसी राजकुमार सिंह से फोन पर वार्ता करके पूरे मामले को अवगत कराया था। लेकिन तत्कालीन थानाध्यक्ष ने फोन पर ही एमएलसी से चिल्लाकर-चिल्लाकर अपशब्दों का प्रयोग करने लगे और उनके साथ दुव्र्यवहार किए। घटना के बाबत एमएलसी ने डीआईजी तक को अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में उन्होंने मामले को सदन में भी उठाया। इसके उपरांत डिप्टी सीए...